E-Scooter : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में हो रही भयंकर डिमांड, यहां जानें कीमत और फीचर्स
TVS iQube : कंपनी दावा करती है कि सिंगल फुल चार्ज पर यह 100 किमी, 100 किमी और 145 किमी की अधिकतम रेंज दे सकता है। TVS iQube के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 99,130 रुपये है जबकि 'S' वेरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये है।
TVS iQube is in fierce demand in the market, know the price and features here
नई दिल्ली। TVS iQube : टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले साल मई में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया था। इसमें बड़े बैटरी पैक सहित नए फीचर्स, वेरिएंट और कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट दिए गए थे। इन अपडेट्स के साथ TVS iQube की बिक्री लगातार बढ़ती रही और अब दिसंबर के महीने में इसके सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।
कुल 11,071 यूनिट बिकी
बीते दिसंबर महीने में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 11,071 यूनिट बिकी हैं, किसी एक महीने में इसकी बिक्री का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले साल 2022 के नवंबर में 10,056 यूनिट, अक्टूबर में 8,103 यूनिट, सितंबर में 4,923 यूनिट, अगस्त में 4,418 यूनिट, जुलाई में 6,304 यूनिट, जून में 4,667 यूनिट, मई में 2,637 यूनिट और अप्रैल में 1,420 यूनिट बिकी थीं। इससे पता चलता है कि मई 2022 में अपडेटेड TVS iQube लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में उछाल देखने को मिला है।
Layoffs 2023 : साल के शुरुआती महीने में नौकरियों पर लगा ग्रहण..! जॉब से हाथ धो बैठेंगे लाखों लोग
सिंगल फुल चार्ज पर अधिकतम रेंज
iQube की बिक्री पिछले साल अप्रैल में सिर्फ 1,420 यूनिट थी, जिससे बढ़कर नवंबर में दस हजार यूनिट तक पहुंच गई। इसके अलावा, दिसंबर 2022 में 11,071 यूनिट पर पहुंच गई। TVS iQube को वर्तमान में तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, एस और एसटी में बेचा जा रहा है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट और एस वेरिएंट में 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जबकि टॉप-स्पेक एसटी वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी यूनिट मिलती है।

Facebook



