Twin Cylinder Engine Bikes: जल्द लॉन्च होने वाली हैं ट्विन सिलेंडर इंजन वाली ये तीन बाइक्स, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Twin Cylinder Engine Bikes: जल्द लॉन्च होने वाली हैं ट्विन सिलेंडर इंजन वाली ये तीन बाइक्स, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 12:28 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 12:28 PM IST

Twin Cylinder Engine Bikes: Yamaha ने हाल ही में भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय R3 ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल को वापस लाने की घोषणा की है। सिर्फ यामाहा ही नहीं, अप्रिलिया भी एक नई ट्विन-सिलेंडर बाइक तैयार कर रही है, जिसे भारतीय सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है। यहां हम आपको अगले 1 साल में देश में आने वाली ट्विन-सिलेंडर इंजन की टॉप-3 बाइक्स के बारे में बताने वाले है। तो चलिए जानते है –

Read More: Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर नहीं जा पा रहे घर तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो, 2 घंटे से भी कम समय में पहुंच जाएगी राखी 

YAMAHA YZF R3

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा अब भारतीय बाजार में YZF R3 मोटरसाइकिल को फिर से पेश करने के लिए तैयार है। 2023 यामाहा आर3 में एलईडी इंडीकेटर्स और नया परपल कलर ऑप्शन हो सकता है। इसमें लिक्विड-कूल्ड, 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो 10,750rpm पर 42bhp और 9,000rpm पर 29.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

YAMAHA MT-03

सिर्फ R3 ही नहीं, यामाहा भारतीय बाजार में MT-03 नेकेड स्ट्रीटफाइटर भी पेश करेगी। नई बाइक के सीबीयू तौर पर आने की संभावना है। हालांकि, निकट भविष्य में सीकेडी तौर पर भी उपलब्ध हो सकती है। यह उसी 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी, जो R3 में होगा। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह 42bhp और 29.6Nm जनरेट करेगा। इस बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिल सकती है।

Read More:  United India Insurance Requirement: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से लेकर बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, फटाफट करें अप्लाई, मिलेगी मोटी सैलरी

APRILIA RS440

अप्रिलिया RS440 अभी टेस्टिंग एंड डेवलपमेंट स्टेज में हैं। इसकी स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस बाइक में RS660 वाले स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलेगी। यह स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, बड़ी विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडल, स्प्लिट सीट और ग्रैब रेल्स के साथ आएगी। इसमें करीब 48bhp जनरेट करने वाला 440cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन हो सकता है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा हो सकती है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स होने की उम्मीद है। इसमें स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर भी हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें