Upcoming Car Models: कार खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, इसी महीने लॉन्च होंगी ये शानदार गाड़ियां, महज इतने रुपए देकर ला सकेंगे घर

Upcoming Car Models सितंबर 2025 में भारतीय कार बाजार में कई नए मॉडल की कार लॉन्च होने जा रहीं हैं, नई सेगमेंट की गाड़ियां बाजार में..

Upcoming Car Models: कार खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, इसी महीने लॉन्च होंगी ये शानदार गाड़ियां, महज इतने रुपए देकर ला सकेंगे घर

Upcoming Car Models. Image Source:- Vinfast Youtube ScreenGrab

Modified Date: September 1, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: September 1, 2025 7:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार खरीदने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर।
  • सितंबर महीने में कई कंपनियों की गाड़ियां होगी लॉन्च।
  • वियतनामी कंपनी विनफास्ट की भारत में होगी एंट्री

नई दिल्ली: Upcoming Car Models: अगर आप सितंबर महीने या नवरात्र के मौके पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, सितंबर माह में ऑटोमोबाइल सेक्टर कुछ नया दिखने वाला है। इस महीने विभिन्न सेगमेंट की गाड़ियां अपनी नई तकनीक और स्टाइल के साथ बाजार में दस्तक देंगी। कई दमदार  नए फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी और वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट की गाड़ियां लॉन्च होगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर सितंबर महीने में कौन-कौन सी गाड़ियां लॉन्च होने जा रही है और इसकी खासियत क्या-क्या है?

Read More: Realme GT7 Launch Date: Realme का नया धमाका, आ रहा 10,000mAh बैटरी वाला फोन, 320W की फास्ट चार्जिंग से चुटकियों में होगा फुल चार्ज

3 सितंबर को लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की ‘एस्कुडो’

Upcoming Car Models: मारुति सुजुकी की नई SUV ‘एस्कुडो’ 3 सितंबर को लॉन्च होगी। ये गाड़ी ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के समकक्ष होगी। कहा जा रहा है कि इसे ब्रेज़ा से थोड़ा और बेहतर किया गया है। पेट्रोल, हाइब्रिड तथा CNG विकल्पों के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च होने जा रही यह कार Hyundai Creta और Tata Nexon जैसी पॉपुलर SUVs को टक्कर दे सकती है। प्रीमियम फीचर्स और बेहतर आरामदायक बैठने की व्यवस्था मिलने की उम्मीद है।

 ⁠

Read More : NHM Employees Notice: NHM के प्रदेश अध्यक्ष को डायरेक्टर का सख्त नोटिस.. 24 घंटे के भीतर लौटे ड्यूटी पर वरना बर्खास्तगी के साथ सेवा समाप्त..

नई वोल्वो भी होगी लॉन्च

Upcoming Car Models लक्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ी के सेगमेंट में वोल्वो का EX30 भी सितंबर में ही लॉन्च होने जा रही है। 69kWh की बैटरी और 272PS की पावर की यह कार करीब 480 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। वोल्वो EX30 (Volvo EX30) में सेफ्टी, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल मिलेगा। यह भारत में लॉन्च होते ही BYD Sealion 7, Hyundai Ioniq 5, BMW iX1 और Mini Cooper SE जैसी EVs को सीधी टक्कर देगी। अगर आप 40 लाख से 45 लाख के बजट के आसपास कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

Read More: Samsung Galaxy S25 Ultra: इतनी छूट कभी नहीं देखी होगी, 12GB और 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन अब 26,000 रुपये सस्ता

विनफास्ट की भारत में होगी एंट्री

भारत में 6 सितंबर को एक और कार कंपनी की एंट्री होगी। आधिकारिक तौर वियतनामी ब्रांड VinFast भारत में VF6 और VF7 नाम की दो इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी। VF6 में 59.6 kWh बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल मोटर ऑप्शन के साथ आएगा। वहीं VF7 एक बड़ी और ज्यादा प्रीमियम SUV होगी जिसमें 75.3 kWh बैटरी पैक, सिंगल और डुअल मोटर (AWD) ऑप्शन और लंबी रेंज मिलेगी। इन दोनों कारों की कीमत 20 से 25 लाख रुपए के रेंज तक होगी। बता दें कि  विनफास्ट एक वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी है, जो विनग्रुप नामक वियतनाम के सबसे बड़े निजी समूह की सहायक कंपनी है। ये कंपनी 2017 में व्यवस्थित हुई थी और यह इलेक्ट्रिक कारें, ई-स्कूटर और ई-बसें भी बनाती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।