Upcoming Hybrid Cars : जल्द लॉन्च होगी ये दमदार हाइब्रिड कारें, Creta और Innova जैसी धाकड़ SUV का खत्म हो जाएगा क्रेज
Upcoming Big Strong Hybrid Cars : होंडा सिटी हाइब्रिड, मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड और टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड जैसी कारों से भारतीय
Upcoming Hybrid Cars
नई दिल्ली : Upcoming Big Strong Hybrid Cars : होंडा सिटी हाइब्रिड, मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड और टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड जैसी कारों से भारतीय स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार बाजार में वृद्धि हुई है। हालांकि, अभी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक भारत में अपने शुरुआती चरण में है लेकिन लगता है कि जल्द ही स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों का बाजार और बढ़ा हो जाएगा क्योंकि बाजार से डीजल इंजन खत्म हो रहे हैं। इसी बीच अब मारुति और होंडा नए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल लाने की तैयारी में हैं। होंडा नए मिड साइज स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एसयूवी जबकि मारुति एक 7-सीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एमपीवी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें : चिटफंड निवेशकों का पैसा लौटाने में विफल रही कांग्रेस, भाजपा के आरोप के बाद हंगामा
HONDA MIDSIZE SUV
Upcoming Big Strong Hybrid Cars : नई होंडा मिड साइज एसयूवी जून 2023 में ग्लोबल डेब्यू कर सकती है। इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसके अधिकांश डिजाइन एलिमेंट होंडा की ग्लोबल SUVs से मिलते-जुलते होंगे। इसकी लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी। यह 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आ सकती है। इसमें कोई डीजल इंजन नहीं होगा। कार में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), कनेक्टेड कार टेक, 360 डिग्री कैमरा और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स ऑफर हो सकते हैं। नई होंडा एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होकर 19 लाख रुपये तक जाने की संभावना है. बाजार में यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
NEW MARUTI MPV
Upcoming Big Strong Hybrid Cars : मारुति सुजुकी इस साल के अंत तक प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। इस मॉडल के अगस्त 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी, जो 2.0 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (186PS/206Nm) और 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (174PS/205Nm) के साथ आती है। नई मारुति एमपीवी भी इन्हीं पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ आएगी। ADAS तकनीक के साथ आने वाली यह इंडो-जापानी ऑटोमेकर की पहली पेशकश होगी। इसके ज्यादातर फीचर्स और कंपोनेंट्स इनोवा हाइक्रॉस जैसे ही होंगे। हालांकि, कार निर्माता अपनी नई एमपीवी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी. बाजार में यह इनोवा हाइक्रॉस और किआ कैरेंस को टक्कर देगी।

Facebook



