Jabalpur News: फिंगर चिप्स की असली सच्चाई… फैक्ट्री में ऐसे गंदगी में बन रहे थे Finger Chips, वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे

Jabalpur News: फिंगर चिप्स की असली सच्चाई... फैक्ट्री में ऐसे गंदगी में बन रहे थे Finger Chips, वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे

Jabalpur News: फिंगर चिप्स की असली सच्चाई… फैक्ट्री में ऐसे गंदगी में बन रहे थे Finger Chips, वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे

Jabalpur News/Image Source: IBC24


Reported By: Dharam Goutam,
Modified Date: December 28, 2025 / 07:46 am IST
Published Date: December 28, 2025 7:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर की चौंकाने वाली घटना
  • गंदगी में बने फिंगर चिप्स
  • खाद्य विभाग ने फैक्ट्री सील की

जबलपुर: Jabalpur News:  हम सभी जो स्वादिष्ट फिंगर चिप्स खाते हैं, कभी न कभी यह सोचा है कि वे कैसे बनते होंगे? लेकिन जब जबलपुर के खाद्य विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री की जांच की, तो जो तस्वीरें सामने आईं, वह बेहद चौंकाने वाली थीं। यह फैक्ट्री न केवल खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रही थी, बल्कि कर्मचारियों द्वारा फिंगर चिप्स को गंदे तरीके से तैयार किया जा रहा था।

गंदगी और लापरवाही से बने फिंगर चिप्स (Jabalpur finger chips factory)

Jabalpur News:  यह घटना जबलपुर की पनागर तहसील के ग्राम बघोड़ा स्थित “जैनम फूड प्रोडक्ट” फैक्ट्री में सामने आई, जहां फिंगर चिप्स बनाने के दौरान भारी अनियमितताओं की पुष्टि हुई। फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि कर्मचारियों द्वारा फिंगर चिप्स को पैरों से कुचलकर फैलाया जा रहा था और उन्हें खुले, गंदे फर्श पर सुखाया जा रहा था। इसके अलावा, फैक्ट्री के आसपास आवारा कुत्ते घूम रहे थे, जो फिंगर चिप्स में गंदगी फैला रहे थे।

फूड विभाग की टीम ने इस निरीक्षण में पाया कि फैक्ट्री में उत्पादन क्षमता के अनुसार पंजीकरण नहीं कराया गया था, और कई दस्तावेज भी अनुपस्थित थे। यह स्थिति साफ तौर पर बताती है कि फिंगर चिप्स बनाने में भारी लापरवाही बरती जा रही थी, जो सीधे तौर पर आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकती है। खाद्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री का खाद्य पंजीकरण रद्द कर दिया और उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही, फैक्ट्री संचालक के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।