Tej Pratap Yadav Statement: “राबड़ी देवी के सरकारी बंगले में तहखाना है या नहीं, इसकी जाँच होनी चाहिए”.. आखिर क्यों बेटे तेज प्रताप ने की ये चौंकाने वाली मांग?..

Tej Pratap Yadav Statement: जनशक्ति जनता दल ( जेजेडी ) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने शनिवार को बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी से सुरक्षा की मांग की है। पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "मुझे खतरा है, इसलिए मैंने सुरक्षा की मांग की है।

Tej Pratap Yadav Statement: “राबड़ी देवी के सरकारी बंगले में तहखाना है या नहीं, इसकी जाँच होनी चाहिए”.. आखिर क्यों बेटे तेज प्रताप ने की ये चौंकाने वाली मांग?..

Tej Pratap Yadav Latest Statement || Image- ANI News File

Modified Date: December 28, 2025 / 07:50 am IST
Published Date: December 28, 2025 7:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • तहखाना जांच की तेज प्रताप ने उठाई मांग
  • गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग, FIR दर्ज
  • पूर्व प्रवक्ता पर जान से मारने की धमकी का आरोप

Tej Pratap Yadav Latest Statement: पटना: जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने शनिवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक बंगले में तहखाना होने के दावों की जांच की मांग की है। उन्होंने बातचीत के दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि, “जांच होनी चाहिए। ( राबड़ी देवी के आवास पर) तहखाना है या नहीं, यह बात सामने आ जाएगी। जब हम वहां थे, तब कोई तहखाना नहीं था। तहखाना है या नहीं, यह जांच का विषय है।”

राबड़ी देवी दो दशकों तक रही बंगले में

25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने पटना के हार्डिंग रोड स्थित मकान संख्या 39 को बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता के रूप में राबड़ी देवी को आवंटित किया है। इससे पहले वे लगभग दो दशकों से सर्कुलर रोड स्थित 10 नंबर मकान में रह रही थीं।

आरजेडी ने उठाये सवाल

Tej Pratap Yadav Latest Statement: इस फैसले से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता शक्ति सिंह यादव ने आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विपक्ष के नेता के आवास में बदलाव के पीछे के तर्क पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इससे राज्य सरकार में भारतीय जनता पार्टी का प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “सत्ता की बागडोर संभालने वाले नाममात्र के प्रतीत होते हैं, जबकि विभागों को संभालने वाले अनुभवी माने जाते हैं। ऐसे में भी, ऐसा निर्णय आश्चर्यजनक है।”

 ⁠

राबड़ी देवी ने 1997 से 2005 तक बिहार की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और इस पद को संभालने वाली पहली महिला बनीं। चारा घोटाला मामले में उनके पति, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उनके इस्तीफे के बाद उन्होंने पदभार संभाला। वह 2018 से बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता के रूप में काम कर रही हैं।

“मेरी जान को ख़तरा” : तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav Statement: जनशक्ति जनता दल ( जेजेडी ) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने शनिवार को बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी से सुरक्षा की मांग की है। पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, “मुझे खतरा है, इसलिए मैंने सुरक्षा की मांग की है। मैंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है और सचिवालय पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।” तेज प्रताप ने पटना के सचिवालय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। गृह मंत्री को लिखे अपने पत्र में, जेजेडी प्रमुख ने पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु यादव पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि नमशीष यादव के पिता संतोष रेणु यादव, वैराम चक, याना-मसांडी के निवासी हैं। हमने संतोष रेणु यादव को अपनी पार्टी, जनशक्ति जनता दल का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया था। लेकिन पार्टी में शामिल होने के बाद, संतोष रेणु यादव ने 28 एम स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास से काम करते हुए लगातार पार्टी की विचारधारा के विपरीत कार्य किए, जैसे कि काम करवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेना (मोतिहारी जिले के निवासी मंटू गोप से काम करवाने के नाम पर हजारों रुपये ऑनलाइन लिए गए)। इसी तरह, कई लोगों को डरा-धमकाकर इस व्यक्ति ने अवैध तरीके से लोगों से पैसे वसूलने का जघन्य अपराध किया है।”

Tej Pratap Yadav Statement: उन्होंने पत्र में आगे लिखा, “जब यह मामला मेरे संज्ञान में आया, तो मैंने संतोष रेणु यादव को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमसे झूठ बोला। परिणामस्वरूप, पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने रविवार, 14 दिसंबर, 2025 को संतोष रेणु यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया (निष्कासन पत्र संख्या 37/ जेजेडी /2025),” था।
जेजेडी नेता ने दावा किया कि संतोष रेणु यादव लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो के जरिए उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पत्र में आगे लिखा था, “जब से संतोष रेणु यादव को पार्टी से निलंबित किया गया है, तब से वे लगातार फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो के जरिए मेरे खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है।”

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown