Vehicle Scrap Policy: अब गाड़ी रिपेयरिंग होगी सस्ती! इस पॉलिसी से ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा, नितिन गडकरी ने कही थी ये बड़ी बात
अब गाड़ी रिपेयरिंग होगी सस्ती...Vehicle Scrap Policy: Now vehicle repairing will be cheaper! Customers will get huge benefit from this policy
Nitin Gadkari Home Bomb Threat| Nitin Gadkari X Handle
- अब गाड़ी रिपेयरिंग होगी सस्ती!
- व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी से ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा,
- ईवी और पेट्रोल कारों की कीमत होगी बराबर,
दिल्ली: Vehicle Scrap Policy: आने वाले दिनों में आपकी गाड़ी की रिपेयरिंग और सर्विसिंग की लागत में कमी आ सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उनका कहना है कि सरकार की व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी अगर सही ढंग से लागू होती है, तो वाहनों के स्पेयर पार्ट्स (कलपुर्जे) की कीमतों में 30% तक की गिरावट आ सकती है। इसका सीधा असर नई कारों और रिपेयरिंग की लागत पर पड़ेगा, जिससे आम ग्राहकों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा।
व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी से होगा बड़ा फायदा
Vehicle Scrap Policy: नितिन गडकरी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा बदलाव आएगा। अगर इसका पूरी क्षमता से उपयोग किया जाए, तो इससे न सिर्फ वाहनों के कलपुर्जों की कीमत कम होगी, बल्कि गाड़ियों की कीमतों में भी गिरावट आएगी। इसका मतलब है कि नई कारें सस्ती हो सकती हैं और रिपेयरिंग की लागत में भी भारी कमी आ सकती है।
कैसे सस्ता होगा गाड़ियों का रिपेयरिंग खर्च?
Vehicle Scrap Policy: स्क्रैप पॉलिसी से वाहनों के पुराने और बेकार पार्ट्स को रीसाइक्लिंग किया जाएगा, जिससे कंपनियों को कम लागत में स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध होंगे। जब स्पेयर पार्ट्स सस्ते होंगे, तो रिपेयरिंग और सर्विसिंग की कुल लागत में भी कमी आएगी। वाहनों के निर्माण में कम लागत लगेगी, जिससे नई कारें सस्ती हो सकती हैं।
ईवी और पेट्रोल कारों की कीमत होगी बराबर!
Vehicle Scrap Policy: नितिन गडकरी ने एक अन्य कार्यक्रम में यह भी कहा था कि आने वाले 6 महीनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और पेट्रोल गाड़ियों की कीमतें बराबर हो सकती हैं। सरकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर काम कर रही है, जिससे ईवी की स्वीकार्यता और मांग में बढ़ोतरी होगी।

Facebook



