Auto scrapping policy: वाहन कबाड़ नीति से 30 प्रतिशत घटेंगी ऑटो पार्ट्स की कीमतें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान
Auto scrapping policy : वाहन कबाड़ नीति से कलपुर्जों की कीमतें 30 प्रतिशत घटेंगी : गडकरी
Auto scrapping policy, image source: ANI
- वाहन कलपुर्जों की कीमतों का वाहनों की कीमतों पर सीधा असर
- कच्चे माल की कीमतों में कमी आने से ईवी की स्वीकार्यता में भी तेजी
नयी दिल्ली: Auto scrapping policy, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वाहन कबाड़ नीति से कलपुर्जों की कीमतों में 30 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है।
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘टाइम्स ड्राइव ऑटो अवार्ड्स 2025’ में कहा कि ऐसे में वाहनों की कीमत में भी कमी आ सकती है, जिसका फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा।
Auto scrapping policy, उन्होंने कहा कि शहरों और राजमार्गों पर चार्जिंग अवसंरचना को बेहतर बनाने के लिए सरकार के विभिन्न कदमों से ईवी की मांग बढ़ेगी। गडकरी ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में कमी आने से ईवी की स्वीकार्यता में भी तेजी आएगी।
मंत्री ने कहा, ‘‘हम कबाड़ नीति लेकर आए हैं, जिससे वाहन कलपुर्जों की कीमतों में 30 प्रतिशत की कमी आएगी।’’ वाहन कलपुर्जों की कीमतों का वाहनों की कीमतों पर सीधा असर पड़ता है।
गडकरी ने कहा कि भारत में लिथियम-आयन बैटरी की कीमतों में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह और टाटा जैसी कई बड़ी कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर लिथियम-आयन बैटरियों का उत्पादन करने जा रही हैं।
read more: मथुरा में करीब तीन करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Facebook



