Volkswagen Tiguan Exclusive Edition : भारतीय बाजार में घूम मचाने आई एक और दमदार SUV, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition :  नए Volkswagen Tiguan Exclusive Edition में पीछे की तरफ लोड सिल प्रोटेक्शन, नए स्पोर्टी 18 इंच

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition : भारतीय बाजार में घूम मचाने आई एक और दमदार SUV, कीमत और फीचर्स जानें यहां
Modified Date: December 6, 2022 / 07:57 am IST
Published Date: December 6, 2022 7:57 am IST

नई दिल्ली : Volkswagen Tiguan Exclusive Edition : भारतीय बाजार में SUV की डिमांड दिन ब दिन बढ़ते जा रही है। कार निर्माता कंपनियां लगातार कई शानदार SUV बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी बीच भारतीय बाजार में एक और दमदार SUV लॉन्च की गई है। Volkswagen ने अपनी नई और दमदार SUV Tiguan Exclusive Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition की एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये है। यह स्टैंडर्ड टिग्वान एसयूवी के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मिलेगी। इसे दो कलर स्कीम में पेश की गई है, जो प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट हैं।

यह भी पढ़ें : 62 हजारों पदों पर होगी बंपर भर्ती, महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण पर मंजूरी, जल्द ही शुरू होगी प्रक्रिया 

Volkswagen Tiguan में मिलेंगे ये फीचर्स

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition :  नए Volkswagen Tiguan Exclusive Edition में पीछे की तरफ लोड सिल प्रोटेक्शन, नए स्पोर्टी 18 इंच के अलॉय व्हील, एल्यूमीनियम पैडल और डायनेमिक हबकैप हैं। इसके बॉडी पैनल पर एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग भी मिलती है। इस SUV में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 187bhp और 320Nm का आउटपुट देता है। इंजन 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें Volkswagen का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : बारिश ने मचाई तबाही! लैंडस्लाइड में तीन नाबालिग समेत 33 लोगों की मौत, मलबे में दबे कई वाहन

ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कही ये बात

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition :  Volkswagen Tiguan Exclusive Edition के लॉन्च का ऐलान करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “फॉक्सवैगन टिग्वान हमारी ग्लोबल बेस्ट-सेलर है, जिसे ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। हमें टिग्वान को अतिरिक्त डिजाइन एलिमेंट और उपयोग करने लायक फीचर्स के साथ ‘Exclusive Edition’ पेश करने की खुशी है। यह ज्यादा अपीलिंग है।”

यह भी पढ़ें : ‘गोल्डी बराड़’ ने दिया चौंकाने वाला बयान,सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन… 

इन गाड़ियों को टक्कर देगी नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition :  उन्होंने आगे कहा कि ‘इसे एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Volkswagen Tiguan स्टाइल, परफॉर्मेंस, प्रीमियम-नेस, सेफ्टी और क्लास-लीडिंग फीचर्स का एक शानदार कॉम्बिनेशन है।’ नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition सीधे तौर पर Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross और Jeep Compass को टक्कर देगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.