Yamaha R3 And MT 03 Price Cut In India: Yamaha R3 और MT 03 की कीमतों में 1 लाख से ज्यादा की कटौती, नई कीमत देखें यहां
Yamaha R3 And MT 03 Price Cut In India: यामाहा ने R3 और MT-03 की कीमत में 1.10 लाख रुपए तक की कटौती की है।
Yamaha R3 And MT 03 Price Cut In India/ Image Credit: Yamaha Motor India X Handle
नई दिल्ली: Yamaha R3 And MT 03 Price Cut In India: यामहा की स्पोर्ट बाइक खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम बाइक्स R3 और MT-03 की कीमतों में भारी कटौती की है। उम्मीद जताई जा रही है कि, कीमतों में कटौती के बाद इन बाइक्स की बिक्री में बढ़ोतरी होगी। इतना ही नहीं हम आपको आज बताएंगे की कंपनी ने अपनी इन बाइक्स की कीमतों में कितनी कटौती की है।
दोनों बाइक्स की कीमत में भारी कटौती
Yamaha R3 And MT 03 Price Cut In India: यामाहा ने ग्राहकों की बढ़ती मांग और प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए R3 और MT-03 की कीमत में 1.10 लाख रुपए तक की कटौती की है। नई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू होगी। यह प्राइस कट ऐसे समय में की गई है, जब यामाहा दुनियाभर में R3 के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। ऐसे में जो लोग यामाहा की इन दोनों बाइक्स की ज्यादा कीमत से परेशान थे, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है, जहां वह एक लाख रुपए से ज्यादा सेव कर सकते हैं।
अब देने पड़ेंगे इतने पैसे
Yamaha R3 And MT 03 Price Cut In India: अब यामाहा R3 की नई एक्स शोरूम कीमत 3,59,900 रुपए है। यह बाइक आइकन ब्लू और यामाहा ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन में है। वहीं, यामाहा MT-03 की एक्स शोरूम कीमत 3,49,900 रुपए हो गई है। यह नेकेड बाइक मिडनाइट स्यान और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में है। कीमतों में कमी के साथ, यामाहा ने भारतीय ग्राहकों को किफायती प्रीमियम मोटरसाइकल उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कंपनी का मानना है कि यह कदम भारत में प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में उसकी पकड़ को मजबूत करेगा।
यह भी पढ़ें: CG Raipur News: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला आरक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस
दोनों बाइक्स में मिलता है पावरफुल इंजन और बेहतरीन एयरोडायनैमिक
Yamaha R3 And MT 03 Price Cut In India: आपको बता दें कि यामाहा आर3 बीते 10 वर्षों से दुनिया भर में पॉपुलर है। ट्रैक-ओरिएंटेड प्रेसाइजन, जानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिजाइन इसे बाइक लवर्स की खास बनाती है। हल्का डायमंड फ्रेम और कंपनी की पॉपुलर YZR-M1 से इंस्पायर्ड एयरोडायनैमिक डिजाइन से लैस यामाहा आर3 में 321 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। वहीं, यामाहा MT-03 एक हाइपर-नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है, जो अपनी आक्रामक स्टाइलिंग और टॉर्क-सेंट्रिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है MT-03 में भी R3 जैसा ही 321 सीसी का इंजन है, जो फास्ट एक्सेलरेशन और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है।

Facebook



