भानुप्रतापपुर उपचुनाव: 11 बजे तक 31.27 प्रतिशत हुआ मतदान, भारी संख्या में मतदान की उम्मीद

Bhanupratappur by-election: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, यहां आज भारी संख्या में मतदान होने की उम्मीद है, यहां 256 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: 11 बजे तक 31.27 प्रतिशत हुआ मतदान, भारी संख्या में मतदान की उम्मीद

Bhanupratappur by-election

Modified Date: December 5, 2022 / 12:08 pm IST
Published Date: December 5, 2022 12:07 pm IST

Bhanupratappur by-election: भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, यहां आज भारी संख्या में मतदान होने की उम्मीद है, यहां 256 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद भानूप्रतापपुर उपचुनाव में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही है । लखनपुरी प्राथमिक शाला और चारामा कन्या हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्रों में सुबह सवा 6 बजे लोग परिवार के साथ वोट डालने पहुंच गए थे । वोट डालने के बाद लोग अपने परिवार के साथ सेल्फी खिंचवाते भी नजर आए ।

read more: Bhopal Crime News : व्यापारी पर दिनदहाड़े हमला। 3 बदमाशों ने डंडे-फरसे से हमला कर 96 हजार रु लूटे।

इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने आज सुबह लगभग साढ़े 9 बजे अपनी पत्नी के साथ कासावाही गांव में वोट डाला । वोट डालने के बाद ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि कांग्रेस ने साजिश के तहत उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं । इसके बावजूद भी वे भारी मतों से जीत रहे हैं । वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि जब उनके पति पर आरोप लगा तो वो कई दिनों तक सो नहीं पाई उनका खाना-पीना भी छूट गया था । उन्होंने भी दावा किया कि यही आरोप उनके पति को जीत दिलाएगा ।

 ⁠

read more: छत्तीसगढ़: चार दिनों से गायब थी नाबालिग, पता चलने तक हो चुकी थी हवस का शिकार

Bhanupratappur by-election: बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जोरो-शोरो से चल रही है। सुबह से ही मतदाता लंबी-लंबी लाइनों में खड़े है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com