Bhanupratappur by-election
Bhanupratappur by-election: भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, यहां आज भारी संख्या में मतदान होने की उम्मीद है, यहां 256 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद भानूप्रतापपुर उपचुनाव में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही है । लखनपुरी प्राथमिक शाला और चारामा कन्या हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्रों में सुबह सवा 6 बजे लोग परिवार के साथ वोट डालने पहुंच गए थे । वोट डालने के बाद लोग अपने परिवार के साथ सेल्फी खिंचवाते भी नजर आए ।
read more: Bhopal Crime News : व्यापारी पर दिनदहाड़े हमला। 3 बदमाशों ने डंडे-फरसे से हमला कर 96 हजार रु लूटे।
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने आज सुबह लगभग साढ़े 9 बजे अपनी पत्नी के साथ कासावाही गांव में वोट डाला । वोट डालने के बाद ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि कांग्रेस ने साजिश के तहत उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं । इसके बावजूद भी वे भारी मतों से जीत रहे हैं । वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि जब उनके पति पर आरोप लगा तो वो कई दिनों तक सो नहीं पाई उनका खाना-पीना भी छूट गया था । उन्होंने भी दावा किया कि यही आरोप उनके पति को जीत दिलाएगा ।
read more: छत्तीसगढ़: चार दिनों से गायब थी नाबालिग, पता चलने तक हो चुकी थी हवस का शिकार
Bhanupratappur by-election: बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जोरो-शोरो से चल रही है। सुबह से ही मतदाता लंबी-लंबी लाइनों में खड़े है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका था।