भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम निकले वोट डालने, कासावाही गांव में करेंगे मतदान
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम निकले वोट डालने, कासावाही गांव में करेंगे मतदान : BJP candidate Bramhanand Netam came out to vote
Bramhanand Netam
भानुप्रतापपुर । भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम वोट डालने के लिए घर से निकल गए है। मतदान करने से पहले ब्रम्हानंद ने अपनी पत्नी के साथ शीतला मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना करने के बाद कासावाही गांव के लिए रवाना हुए।कासावाही गांव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम वोट डालेंगे।
यह भी पढ़े : भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम निकले वोट डालने, कासावाही गांव में करेंगे मतदान
ब्रह्मानंद नेताम यहां लगातार 2008 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और मनोज मंडावी को हराया था। साल 2013 और साल 2018 में मनोज मंडावी ने ब्रह्मानंद नेताम को पटखनी दी थी। इस बार फिर चुनावी मैदान में ब्रह्मानंद नेताम बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं।

Facebook



