IBC24 के खास कार्यक्रम ‘भुइंया के भगवान 2021’ में सम्मानित होंगे उन्नत किसान, 16 सितंबर को सुबह 10 बजे देखें LIVE

IBC24 के खास कार्यक्रम 'भुइंया के भगवान' का आयोजन गुरूवार 16 सितंबर को किया जाएगा,

IBC24 के खास कार्यक्रम ‘भुइंया के भगवान 2021’ में सम्मानित होंगे उन्नत किसान, 16 सितंबर को सुबह 10 बजे देखें LIVE
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: September 15, 2021 8:37 pm IST

रायपुर। IBC24 के खास कार्यक्रम ‘भुइंया के भगवान’ का आयोजन गुरूवार 16 सितंबर को किया जाएगा, अन्नदाता किसानों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करने की IBC24 यह पहल पिछले कई वर्षों से कर रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत आपका भरोसेमंद चैनल IBC24 किसानों को सम्मानित तो करता ही है, साथ ही उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी बात जनता के सामने रख सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे अन्नदाता यानी किसान भाई-बहन बेहतर कृषि विकास के संबंध में कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा करेंगे।

विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत इसबार भी छत्तीसगढ़/मध्य प्रदेश का सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ‘भुइंया के भगवान 2021’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे होंगे।

 ⁠

read more: राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पहले दिन जीत दर्ज करने वालों में सुमित सांगवान भी
कार्यक्रम में विशेषज्ञों का एक पैनल वर्तमान परिदृश्य व नवीन तकनीकों के आधार पर संक्षिप्त जानकारी देगा और छत्तीसगढ़ के बेहतर कृषि विकास के लिए किसानों/दर्शकों के सवालों का जवाब देगा। इसके अलावा हम 20 किसानों को “भुइंया के भगवान 2021” अवार्ड से सम्मानित करेंगे, जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है।

छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने किसानों के लिए एक अनोखी पहल की है। सरकार ने ‘नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी’ योजना शुरू करके ग्रामीणों और किसानों को आजीविका का नया विजन दिया है। प्रदेश सरकार की इस योजना ने किसानों को एक बार फिर जैविक खेती ओर पशुधन को आय का जरिया बनाने के लिए प्रेरित किया है। छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजनाएं किसानों तक पहुंचने लगी हैं।

read more: दिल्ली के उपराज्यपाल ने बदरपुर तापविद्युत संयंत्र में बन रहे इकोपार्क के निर्माण कार्य की समीक्षा की

छत्तीसगढ़/मध्य प्रदेश का भरोसेमंद न्यूज चैनल IBC24 किसानों से जुड़े इस कार्यक्रम को चलाकर किसानों को जागरूक करने का प्रयास करता है। इसका परिणाम ये है कि किसान अब परंपरागत खेती के साथ ही उन्नत और व्यवसायिक खेती की ओर अपनी रूचि दिखा रहे हैं। किसानों को उन्नत खेती की ओर अग्रसर करना भी IBC24 की इस पहल का हिस्सा है।

जिन किसानों का सम्मान किया जाएगा उनका विवरण इस प्रकार है

1. श्री हिमांशु साहू ग्राम- देव कोंगेरा, कांकेर कड़कनाथ मुर्गी पालन
2. श्री नारायण साहू बेमेतरा सब्जी उत्पादन
3.श्री कुलदीप पटेल बेमेतरा आधुनिक समन्वित खेती
4.श्री दीपक चन्द्राकर ग्राम- औरी, पाटन, दुर्ग मक्का की उन्नत खेती
5.श्री नंद कुमार साहू ग्राम – अर्सनारा, पाटन, दुर्ग जैविक खेती
6.श्री जसवीर नेगी ग्राम- बारसूर, दन्तेवाड़ा समन्वित कृषि प्रणाली आधारित खेती
7.श्री फयाज आलम ग्राम- उमझर, बैकुण्ठपुर किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से सामूहिक खेती
8.श्री राघवेन्द्र चंदेल ग्राम-रिसदा,तहसील-मस्तूरी,जिला-बिलासपुर उन्नत किस्म के बीज का संवर्धन व संरक्षण
9.श्री भरत क्षेत्रपाल सरकंडा, जिला- बिलासपुर उच्च गुणवत्ता वाले बीज के निर्माण के लिए सम्मान
10.श्री सुशील यदु बेमेतरा फल-सब्जी उत्पादन
11.श्री सौरभ जंघेल राजनांदगाँव मशरूम एवं मशरूम स्पान उत्पादन
12.श्री हिमाचल जंघेल बेमेतरा आधुनिक खेती और फसल परिवर्तन
13.श्री आनन्द मिश्रा मुंगेली जैविक खेती – खाद पर नए सफल प्रयोग
14.पल्लव इंडिया हर्बल यूनिट रायपुर हर्बल खेती
15.श्री वेद राम साहू बेमेतरा फल-सब्जी उत्पादन
16. डॉ सुदर्शन सिंह चंद्रवंशी KVK धमतरी वरिष्ठ वैज्ञानिक (मखाना उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान)
17. डॉ सतीश कुमार वर्मा KVK महासमुंद वरिष्ठ वैज्ञानिक (बंजर भूमि का विकास और फल उत्पादन)
18. डॉ दीपक शर्मा इंदिरा गाँधी कृषि महाविद्यालय, रायपुर वरिष्ठ वैज्ञानिक (फसलों के देसी किस्मों के संरक्षण, संवर्धन और पंजीयन में योगदान)
19.डॉ आर एल शर्मा KVK मुंगेली वरिष्ठ वैज्ञानिक (दलहन-तिलहन उत्पादन में उन्नत तकनीक का प्रसार)
20. डॉ विजय जैन KVK पाहंदा ‘अ’ दुर्ग वरिष्ठ वैज्ञानिक (सुगंधित धान की जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए)


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com