IBC24 Bhuiyan Ke Bhagwan : कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, किसानों ने इसलिए काटा कांग्रेस का कनेक्शन, देखें Live
IBC24 Bhuiyan Ke Bhagwan:
ram vichar netam 1
IBC24 Bhuiyan Ke Bhagwan : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय चैनल IBC24 के खास कार्यक्रम ‘भुइयां के भगवान’ का आगाज हो चुका है। इस कार्यक्रम के जरिए आईबीसी24 न्यूज चैनल अपनी सामाजिक सहभागिता को निभाते हुए उन्नत किसानों और कृषि वैज्ञानिकों का सम्मान करता है। इस का कार्यक्रम की शुरूआत आज 31 Jan सुबह 11 बजे से Live हो चुकी है।
इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रम में शिरकत की और किसानों को हर संभव मदन दिलाने की बात कही। रामविचार नेताम ने अपने चुटीले अंदाज में कांग्रेस सरकार पर किसान विरोधी होने क आरोप भी मढ़ा। कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार में किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं मिला इसलिए उन्होने कांग्रेस का कनेक्शन काट दिया।
कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने क्या कहा आप भी सुनिए..
ram vichar netam on IBC24 Bhuiyan Ke Bhagwan

Facebook



