Shalini Pasi will enter Bigg Boss 18
Shalini Pasi will enter Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अब तक बिग बॉस 18 शो से नौ कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। तो वहीं, नया हफ्ता शुरू होती ही एक बार फिर रजत दलाल टाइम गॉड बन गए हैं। रजत को दोबारा पावर मिलते ही शो में खूब तहलका मच गया। तो वहीं, अब खबर आईं कि शालिनी, बिग बॉस 18 में आ सकती हैं। लेकिन बता दें कि ये खबर गलत है।
क्या शालिनी पासी की बिग बॉस 18 में होगी एंट्री?
बता दें कि, एक्ट्रेस शालिनी पासी दिल्ली की फेमस सेलिब्रिटी और आर्ट कलेक्टर हैं। नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से सुर्खियों में आईं हैं। शालिनी को शो में काफी पसंद किया गया है। ऑडियंस अब बिग बॉस में उनके एंट्री को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन, शालिनी ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में इस खबर को ना कन्फर्म किया और ना इस बात को गलत बताया, लेकिन लाफिंग इमोजी भेजी। पहले खबर आई थी कि शालिनी शो में गेस्ट बनकर आएंगी और कुछ दिन घर में भी रहेंगी। ऐसा कहा जा रहा था कि शालिनी, ऑरी की तरह घर में आएंगी। लेकिन ये सब खबरें गलत हैं।
शो में नजर आएंगे अनुराग कश्यप
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, शालिनी पहले ही अच्छी लाइफ जी रही हैं और उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है हाइलाइट होने के लिए। नेटफ्लिक्स से लॉन्च होने के बाद वह बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में नहीं जाएंगी। बता दें कि इस बार शो को कुछ खास TRP नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते मेकर्स नए नए टास्क और खास गेस्ट की एंट्री करा रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप शो में आने वाले हैं और वह कंटेस्टेंट्स से उनकी जर्नी को लेकर बात करेंगे।