बिहार की पांच लोकसभा सीट पर नौ बजे तक 10.18 प्रतिशत मतदान
बिहार की पांच लोकसभा सीट पर नौ बजे तक 10.18 प्रतिशत मतदान
पटना, 13 मई (भाषा) बिहार में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत पांच लोकसभा क्षेत्रों- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में पहले दो घंटे में औसतन 10.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 11.61, 09.31, 11.11, 08.85 और 10.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इन सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9,447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।
इन पांचों सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 95,83,662 है जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिला और 193 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं।
कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 21,42,246 है, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 1,51,482 मतदाता हैं।
चुनाव के दौरान 92,313 दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 83,092 मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।
इन पांच सीट में से बेगूसराय में सबसे अधिक 22,00,435 मतदाता हैं जबकि उजियारपुर में सबसे कम 17,48,377 मतदाता हैं।
इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
इन उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी के पांच, राष्ट्रीय जनता दल एवं भारतीय जनता पार्टी के तीन-तीन तथा कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं।
बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं जहां उनके खिलाफ भाकपा प्रत्याशी अवधेश राय हैं।
उजियारपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हैट्रिक का लक्ष्य लेकर मैदान में हैं। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री आलोक मेहता हैं।
समस्तीपुर सीट पर मुख्य रूप से दो नवोदित उम्मीदवारों सनी हजारी (कांग्रेस) एवं शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास) के बीच मुकाबला है। सनी हजारी मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जद(यू) के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के पुत्र हैं जबकि शांभवी चौधरी जद(यू) नेता और मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं।
मुंगेर से मौजूदा सांसद एवं जद(यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का मुख्य रूप से मुकाबला राजद उम्मीदवार कुमारी अनीता से है जिनके पति अशोक महतो की पहचान एक बाहुबली के रूप में रही है।
दरभंगा से मौजूदा भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर का मुकाबला राजद उम्मीदवार ललित कुमार यादव से माना जा रहा है।
भाषा अनवर वैभव
वैभव

Facebook



