School Holiday: स्कूलों में खत्म हुई रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, भड़के केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

School Holiday: स्कूलों में खत्म हुई रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, भड़के केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

School Holiday: स्कूलों में खत्म हुई रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, भड़के केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
Modified Date: August 30, 2023 / 10:09 am IST
Published Date: August 30, 2023 10:09 am IST

नई दिल्ली। School Holiday बिहार में हर त्योहारों पर स्कूलों में छुट्टियां दी जाती है। इसी बीच बिहार शिक्षा विभाग ने एक फरमान जारी किया है। जिसमें विभिन्न त्योहारों की बचे हुए छुट्टियों में कटौती की है। जारी फरमान के अनुसार, स्कूलों की छुट्टियां 23 से घटाकर 11 कर दी गई हैं। ​जिसके मुताबिक सितंबर से दिसंबर महीने के बीच त्योहारों पर 11 दिन ही स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Read More: Raksha Bandhan 2023: नक्सलगढ़ में तैनात CRPF के जवानों को बस्तर की बहनों ने बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

School Holiday उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए इसकी तुलना शरिया कानून से की है। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने ​ट्वीट कर कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दिया जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।

 ⁠

Read More: Video Viral: तेंदुए के साथ मस्ती करते रहे ग्रामीण, ​से​ल्फी भी ली, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

विभाग ने कहा है कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 में पहली से 5वीं तक कम-से-कम 200 दिन तथा छठी से आठवीं तक कम-से-कम 220 दिनों के कार्यदिवस का प्रावधान है। राज्य के सरकारी कर्मी रक्षाबंधन के अवसर पर 30 अगस्त की जगह अब 31 अगस्त को प्रतिबंधित अवकाश ले सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी।

Read More: oad Accident : खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों, सात लोगों की हुई मौत, पांच की हालत गंभीर 

आपको बता दें कि विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक तक के स्कूलों में छुट्टियों की नई तिथि जारी की गई है। दुर्गा पूजा में स्कूलों में पहले 6 दिनों की छुट्टी थी, जिसे अब रविवार जोड़कर तीन दिनों का किया गया है। पहले दिवाली से छठ में 13 नंवबर से 21 नवंबर तक छुट्टी थी। अब दिवाली पर 12 नवंबर, चित्रगुप्त पूजा पर 15 नवंबर और छठ पूजा पर 19 एवं 20 नवंबर को छुट्टी रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।