बिहार के रोहतास में 17 लड़कियां मुक्त कराई गईं

बिहार के रोहतास में 17 लड़कियां मुक्त कराई गईं

बिहार के रोहतास में 17 लड़कियां मुक्त कराई गईं
Modified Date: November 26, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: November 26, 2025 8:20 pm IST

रोहतास, 26 नवंबर (भाषा) बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को कुल 17 लड़कियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिक्रमगंज के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संकेत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नासरीगंज थाने के बारडीहा गांव में छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़कियों को अन्य राज्यों से ऑर्केस्ट्रा नृत्य और अन्य अनैतिक कार्यों के लिए लाया जा रहा है।”

 ⁠

कुमार ने बताया, “प्राथमिक जांच में लड़कियां नाबालिग प्रतीत होती है। उन्हें विस्तृत जांच और बयान दर्ज कराने के लिए बाल कल्याण समिति ( सीडब्ल्यूसी ) भेज दिया गया है। इसके बाद उन्हें मोहनिया में स्थित बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।”

उन्होंने कहा कि इस संबंध में तीन स्थानीय निवासियों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा कैलाश

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।