पटना, पांच फरवरी (भाषा) बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 442 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 8,27,016 तक पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान महामारी से दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,236 हो गई। राज्य में फिलहाल 2,916 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 761 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अब तक 8,11,864 लोग ठीक हो चुके हैं।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)