CG Swachhta Didi News: स्वच्छता दीदियों को बड़ी सौगात, अब हर महीने मिलेगा 8 हजार रुपए मानदेय, आदेश जारी

CG Swachhta Didi News: स्वच्छता दीदियों को बड़ी सौगात, अब हर महीने मिलेगा 8 हजार रुपए मानदेय, आदेश जारी

CG Swachhta Didi News: स्वच्छता दीदियों को बड़ी सौगात, अब हर महीने मिलेगा 8 हजार रुपए मानदेय, आदेश जारी

CG Swachhta Didi News

Modified Date: December 16, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: December 16, 2025 7:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राज्य शासन ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय के लिए ₹93.60 करोड़ मंजूर किए
  • 9750 दीदियों को ₹8,000 प्रति माह मिलेगा
  • भुगतान अवधि अक्टूबर 2025 से सितंबर 2026 तक तय

रायपुर: CG Swachhta Didi News राज्य शासन ने प्रदेशभर के विभिन्न नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों के सालभर के मानदेय के लिए 93 करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद आज विभाग ने मंत्रालय से इसकी मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस राशि की स्वीकृति से राज्य के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में काम कर रहे 9750 स्वच्छता दीदियों के 30 सितम्बर 2026 तक का मानदेय सुनिश्चित हो गया है।

CG Swachhta Didi News राज्य शासन ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत कुल 9750 स्वच्छता दीदियों के लिए आठ हजार रुपए प्रति माह के मान से 93 करोड़ 60 लाख रुपए चुंगी क्षतिपूर्ति मद से भुगतान किए जाने की स्वीकृति दी है। इस राशि से स्वच्छता दीदियों को 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितम्बर 2026 तक मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े:-

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।