CG Swachhta Didi News: स्वच्छता दीदियों को बड़ी सौगात, अब हर महीने मिलेगा 8 हजार रुपए मानदेय, आदेश जारी
CG Swachhta Didi News: स्वच्छता दीदियों को बड़ी सौगात, अब हर महीने मिलेगा 8 हजार रुपए मानदेय, आदेश जारी
CG Swachhta Didi News
- राज्य शासन ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय के लिए ₹93.60 करोड़ मंजूर किए
- 9750 दीदियों को ₹8,000 प्रति माह मिलेगा
- भुगतान अवधि अक्टूबर 2025 से सितंबर 2026 तक तय
रायपुर: CG Swachhta Didi News राज्य शासन ने प्रदेशभर के विभिन्न नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों के सालभर के मानदेय के लिए 93 करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद आज विभाग ने मंत्रालय से इसकी मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस राशि की स्वीकृति से राज्य के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में काम कर रहे 9750 स्वच्छता दीदियों के 30 सितम्बर 2026 तक का मानदेय सुनिश्चित हो गया है।
CG Swachhta Didi News राज्य शासन ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत कुल 9750 स्वच्छता दीदियों के लिए आठ हजार रुपए प्रति माह के मान से 93 करोड़ 60 लाख रुपए चुंगी क्षतिपूर्ति मद से भुगतान किए जाने की स्वीकृति दी है। इस राशि से स्वच्छता दीदियों को 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितम्बर 2026 तक मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

Facebook



