Kolkata Messi Controversy: इस मंत्री ने अचानक अपने पद से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, बताई ये बड़ी वजह

इस मंत्री ने अचानक अपने पद से दिया इस्तीफा, Kolkata Messi controversy: Aroop Biswas resigns as Sports Minister

Kolkata Messi Controversy: इस मंत्री ने अचानक अपने पद से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, बताई ये बड़ी वजह

Kolkata Messi Controversy. Image Source- IBC24

Modified Date: December 16, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: December 16, 2025 5:35 pm IST

कोलकाता: Kolkata Messi Controversy पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी से जुड़े हालिया कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित कुप्रबंधन को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी। बिस्वास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेल मंत्री के पद से मुक्त होने का अनुरोध किया था। हालांकि वह कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे और उनके पास बिजली विभाग का प्रभार बना रहेगा। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को फिलहाल अपने पास रखने का फैसला किया है।

चार सदस्यीय एसआईटी का गठन

Kolkata Messi Controversy लियोनेल मेस्सी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों वाली चार सदस्यीय एसआईटी गठित की है। मुख्य सचिव ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के लिए डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) बिधाननगर अनीश सरकार को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बंगाल के खेल सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और सॉल्ट लेक स्टेडियम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी के नंदन की सेवाएं वापस ले ली गई हैं।

 ⁠

जांच समिति ने की थी सिफारिश

इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि मामले की जांच कर रही समिति ने इस घटना की गहन जांच के लिए एसआईटी गठित किए जाने की सिफारिश की थी। अधिकारी ने बताया कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) असीम कुमार रॉय की अध्यक्षता वाली समिति ने तीन दिन के भीतर सोमवार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी। समिति के एक सदस्य ने प्रारंभिक निष्कर्षों का हवाला देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस घटना की गहन और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। जिम्मेदारी तय करने और चूक का पता लगाने के लिए हमने एसआईटी के गठन की सिफारिश की है।”

यह भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।