बच्चे का मुंडन कराने घाट गया था परिवार, हो गया बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Bihar News: बच्चे का मुंडन कराने घाट गया था परिवार, हो गया बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत से परिवार में मचा कोहराम

बच्चे का मुंडन कराने घाट गया था परिवार, हो गया बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Bihar News। Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: May 20, 2024 / 07:34 pm IST
Published Date: May 20, 2024 7:34 pm IST

बेगूसराय: Bihar News बिहार में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नदी में नहाने के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। गोताखारों की मदद से पांच शवों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। मामला बेगूसराय का है।

Read More: Kawardha Accident News: कवर्धा में दर्दनाक हादसे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जताया दुख, पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात… 

मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के बरौनी से एक परिवार एक बच्चे का मुंडन कराने के लिए सिमरिया घाट पर गया हुआ था। मुंडन कार्यक्रम के दौरान लोग नहाने के लिए गंगा नदी में उतरे। नहाने के दौरान पांच युवक स्नान करते-करते काफी गहरे पानी में चले गए, जिससे पांचों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही जगह के रहने वाले हैं। जिनमें से दो सगे भाई हैं।

 ⁠

Read More: Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates : सिनेमा जगत की कई ​हस्तियां पहुंच रही वोट डालने, लोगों से कर रहे खास ये अपील 

घटना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। एक साथ पांच युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। वहीं सिमरिया घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Read More: Singer Amit Trivedi Video : ‘आज मुझे उस अधिकार से वंचित कर दिया’..! सिंगर अमित त्रिवेदी को नहीं मिला वोट डालने, वीडियो शेयर कर बताई वजह 

घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि गहराई की ओर जाने से उन्हें रोका गया था। उन लोगों ने किसी की बात नहीं मिली। डूबता देखकर स्थानीय लोग बचाने में जुट गए। गोताखोरों की मदद से पांच को निकाला गया तो एक युवक जिंदा था। उसे इलाज के लिए अतस्पताल भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

Read More: Dal Price Hike: आम आदमी की बढ़ने वाली है टेंशन, महंगी दाल से अक्टूबर तक नहीं मिलेगी राहत, जानें वजह… 

वहीं चकिया थाना SI पवन कुमार सिंह ने बताया कि “नदी में कुछ लोगों के डूबने की सूचना मिली, उनके परिवार के लोग भी बचाने के लिए नदी में गए लेकिन वे भी डूब गए। 4 शव बरामद हुए और 1 व्यक्ति को बचाया गया लेकिन बाद में उसकी भी मृत्यु हो गई। कुल 5 लोगों की मृत्यु हुई है।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।