थाने में ही प्रेमी ने भर दी प्रेमिका की मांग, पुलिस ने कराई शादी, बोली- मियां-बीवी राजी तो क्या….?

couple got married in police station: गया के महिला थाने में एक प्रेमी जोड़े की शादी हुई है, प्रेमी के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, जिसके चलते प्रेमिका को महिला थाने जाना पड़ा। जहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई है।

थाने में ही प्रेमी ने भर दी प्रेमिका की मांग, पुलिस ने कराई शादी, बोली- मियां-बीवी राजी तो क्या….?

lover reached to meet girlfriend

Modified Date: November 29, 2022 / 03:03 pm IST
Published Date: June 7, 2022 1:57 pm IST

Couple got married in police station: गया, 07 जून 2022। बिहार के गया जिले में एक प्रेमी जोड़े के परिजनों ने शादी से मना कर दिया तो गुस्साई प्रेमिका महिला थाने पहुंच गई। यह देखकर पुलिस ने दोनों के परिवारवालों को थाने बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली। समझाइश के बाद पुलिस की मौजूदगी में थाने में ही कपल की शादी करा दी गई।

read more: रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म 2022 | Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form

दरअसल, दो साल पहले चेरकी थाना इलाके की रहनी वाली तनुजा कुमारी की मुलाकात अरवल जिला के रहने वाले कौशल कुमार से एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया और दोनों की मुलाकात होने लगी थी।

 ⁠

couple got married in police station: 4 जून 2022 को प्रेमी कौशल कुमार प्रेमिका से मिलने उसके घर आया, उसी दौरान प्रेमिका तनुजा कुमार का भाई आ धमका, यह देख कौशल कुमार वहां से भाग निकला, परिजनों ने लड़की से लड़के के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह उस लड़के से प्रेम करती है और शादी करना चाहती है। फिर लड़की के परिजनों ने शादी की बात आगे चलाने को कहा, लेकिन प्रेमी कौशल कुमार के परिजनों ने शादी से मना कर दिया।

read more: नूपुर शर्मा के समर्थन में आए नरसिंहानंद गिरि, कहा- जामा मस्जिद में बताऊंगा असलियत

गुस्साई प्रेमिका ने महिला थाने में दिया आवेदन

इससे गुस्साई प्रेमिका ने महिला थाने में आवेदन दिया, पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया। पुलिस की पहल पर इस प्रेमी जोड़े की विष्णुपद मंदिर और महिला थाने में शादी कराई।

महिला थाना प्रभारी रवि रंजना कुमारी ने बताया, चेरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली तनुजा कुमारी और अरवल जिले के कुर्था निवासी कौशल कुमार के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की अपनी बात पर कायम थी कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी, लेकिन लड़के के परिवार वाले इस शादी से इनकार कर रहे थे।

थाने में शिकायत दी गई तो दोनों को बुलाया गया। लड़के और लड़की से शादी करने के बारे में पूछा, इस पर दोनों ने हां कह दिया फिर दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी करा दी गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com