बिहार के वैशाली में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मारा गया

बिहार के वैशाली में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मारा गया

बिहार के वैशाली में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मारा गया
Modified Date: August 14, 2025 / 11:11 pm IST
Published Date: August 14, 2025 11:11 pm IST

वैशाली, 14 अगस्त (भाषा) बिहार की समस्तीपुर जेल से फरार एक कुख्यात अपराधी वैशाली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान अरविंद साहनी (32) के रूप में हुई है और वह 25 से अधिक मामलों में वांछित था। उस पर 50,000 रुपये का इनाम भी था।

एक अधिकारी ने बताया, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार शाम पश्चिम वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर गांव में एक स्थान पर पहुंची, जहां वह छिपा हुआ था। पुलिसकर्मियों को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें साहनी घायल हो गया।”

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि घायल साहनी को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी घायल विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कांस्टेबल कुंदन कुमार सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में