बिहार के कटिहार में भीड़ ने महिला और उसके प्रेमी की पिटाई की, सिर मुंडवाकर घुमाया

बिहार के कटिहार में भीड़ ने महिला और उसके प्रेमी की पिटाई की, सिर मुंडवाकर घुमाया

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 04:39 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 12:01 AM IST

कटिहार, छह अगस्त (भाषा) बिहार के कटिहार ज़िले में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी की बुधवार को भीड़ द्वारा कथित तौर पर पिटाई कर दी गयी, इसके बाद उनके सिर मुंडवा दिए गए, चेहरे काले कर दिए गए, जूतों की माला पहनाई गई और उन्हें घुमाया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना फलका थाना क्षेत्र के रहाटा में हुई जब अंतरधार्मिक जोड़े को अंतरंग होते हुए पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि दोनों की पहचान शकील (40) और सुनीता (32) के रूप में हुयी है। उन्होंने बताया कि दोनों को भीड़ के चंगुल से बचा लिया गया ।

उन्होंने कहा, ‘दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं और वे कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं। जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा, तो शकील की पत्नी मदद मांगने के लिए पुलिस थाने की ओर दौड़ी।’

अधिकारी ने बताया, ‘आरोप है कि स्थानीय पंचायत के निर्देश पर उनकी पिटाई की गई और उनके सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख पोती गयी और गले में जूतों की माला डालकर पूरे गांव में घुमाया गया।’

चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाषा रंजन नरेश

नरेश