Sarguja Suicide News: छत्तीसगढ़ में सहकारी समिति प्रबंधक ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात, मचा हड़कंप

Sarguja Suicide News: छत्तीसगढ़ में सहकारी समिति प्रबंधक ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात, मचा हड़कंप

  • Reported By: Roshan Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 08:03 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 08:03 PM IST

Sarguja Suicide News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीतापुर का रहस्यमयी मामला
  • समिति प्रबंधक की अचानक मौत
  • पुलिस जांच में जुटी

सरगुजा: Sarguja Suicide News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के केरजू धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीतापुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिनेश गुप्ता देर रात अपने घर लौटे थे। अज्ञात कारणों से उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

समिति प्रबंधक का शव फांसी के फंदे पर मिला (Dinesh Gupta Suicide News)

उनके परिजनों का अनुमान है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन आने के बाद वे रात में बिना किसी को बताए समिति गए और देर रात लौटे। इसके बाद तनाव में आकर सोने चले गए। सुबह जब परिजनों ने देखा, तो उनका शव घर के पोर्च में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ।

Sarguja Suicide News: पुलिस ने सीडीआर और अन्य माध्यमों से आत्महत्या के कारण का पता लगाने के लिए मर्ग रिपोर्ट दर्ज की, शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें

"सरगुजा आत्महत्या मामला" कब और कहाँ हुआ?

उत्तर: "सरगुजा आत्महत्या मामला" सीतापुर ब्लॉक के केरजू धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक दिनेश गुप्ता के घर में देर रात हुआ।

"सरगुजा समिति प्रबंधक आत्महत्या" का कारण क्या बताया गया है?

उत्तर: आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं। परिजनों के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन आने के बाद वे तनाव में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

"सरगुजा आत्महत्या" के बाद क्या कार्रवाई हुई?

उत्तर: पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज की, शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया, और मामले की आगे की जांच जारी है।