बांदा, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने शुक्रवार को अतरहट गांव के दो अलग-अलग कुएं से एक युवक और एक युवती के शव बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे।
जिले के चिल्ला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप दुबे ने बताया कि शुक्रवार को अतरहट गांव के दो अलग-अलग कुओं से युवक अंकित सिंह (24) और युवती कलावती (19) के शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात परिजनों से झगड़ा कर अंकित अपने घर से निकल गया था और शुक्रवार सुबह उसका शव उसी के खेत में बने एक कुएं से बरामद हुआ।
एसएचओ ने बताया कि अंकित का शव बरामद होने की सूचना गांव में फैली तो कलावती अपनी छोटी बहन को साथ लेकर अपने खेत गई और होरिहा डांडी के कुएं में वह भी कूद गई, जिससे उसकी भी मौत हो गयी।
दुबे ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि युवक और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे। युवक की मौत से सदमे में आई युवती ने भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा
सं, राजेंद्र रवि कांत