Death in Police Custody: पुलिस पर फिर लगे हत्या के आरोप.. कस्टडी में मौत के बाद मचा बवाल, थाना इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड
Death in Police Custody: पुलिस पर फिर लगे हत्या के आरोप.. कस्टडी में मौत के बाद मचा बवाल, थाना इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड
Death in Police Custody/ Image Credit: IBC24 File
मुजफ्फरपुर। Death in Police Custody:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना हाजत में मोटरसाइकिल चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर में तोड़फोड़ की। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील कुमार ने बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज देखा गया है कि, हाजत में बंद शिवम झा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसमें हम लोगों ने जो जांच में पाया है कि, यह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की प्रथम दृष्टया लापरवाही है, जिसमें थाना प्रभारी भी शामिल हैं।’’
गुप्ता ने बताया कि थाना प्रभारी समेत तत्काल तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय डॉक्टर के बोर्ड के द्वारा कराई जाएगा और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘इसके अलावा न्यायिक जांच के लिए भी हमलोगों ने जिला न्यायाधीश को भी लिखा है। इसके अलावा जांच में जो बातें सामने आयेगी, उसके आधार पर आगे करवाई की जायेगी। तोड़फोड़ को लेकर भी प्राथमिक की दर्ज की जाएगी ।’
Death in Police Custody: कांटी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने कलवारी गांव निवासी शिवम झा को हिरासत में लिया गया था, और बुधवार की रात शिवम ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली । शिवम के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर पहुंचकर तोडफ़ोड़ शुरु कर दिया । मृतक के परिजनों ने पुलिस पिटाई से हत्या का आरोप लगा रहे हैं वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा इसे आत्महत्या बताया जा रहा है ।

Facebook



