10th-12th Board Exam: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू, जिले के 140 केंद्रों पर होगी परीक्षाएं, 90 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
10th-12th Board Exam: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू, जिले के 140 केंद्रों पर होगी परीक्षाएं, 90 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
10th-12th Board Exam/ Image Credit: IBC24
इंदौर। 10th-12th Board Exam : माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा के लिए जिला स्तर पर केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। जिले के 140 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड के पेपर होंगे। विभाग ने इन केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से बैठक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। जिन स्कूलों में पर्याप्त फर्नीचर नहीं है, वहां नजदीक के स्कूलों से इंतजाम किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं का दौर 25 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में करीब 90 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
वहीं इसी के साथ ही नकल पर लगाम कसने के लिए इस बार ज्यादातर सरकारी स्कूलों को ही केंद्र बनाया गया है। सबसे कम विद्यार्थी गवर्नमेंट हा.से. स्कूल हरसोला पर परीक्षा देंगे। दसवीं के 127 और बारहवीं के 51 स्टूडेंट के लिए यह केंद्र रहेगा, जबकि सबसे अधिक विद्यार्थी एमएबीएफएम एकेडमी इंदौर गवर्नमेंट हा.से. स्कूल महू और माउंट कारमेल हा.से. स्कूल में है।
10th-12th Board Exam : जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य का कहना है,मा क बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। गड़बड़ी रोकने के लिए मंडल के समस्त निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। सभी पेपर होने से पहले मूल्यांकन का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। 140 केंद्रों में से 19 केंद्र संवेदनशील है जिनके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।
No products found.
Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



