मेरे पुराने बयान के खिलाफ रोष जताया गया, लेकिन शाहरुख को खुली धमकी पर चुप्पी: अब्दुल बारी |

मेरे पुराने बयान के खिलाफ रोष जताया गया, लेकिन शाहरुख को खुली धमकी पर चुप्पी: अब्दुल बारी

मेरे पुराने बयान के खिलाफ रोष जताया गया, लेकिन शाहरुख को खुली धमकी पर चुप्पी: अब्दुल बारी

:   Modified Date:  December 23, 2022 / 10:23 PM IST, Published Date : December 23, 2022/10:23 pm IST

पटना, 23 दिसंबर (भाषा) ‘देश के माहौल’ संबंधी बयान के बाद भाजपा के निशाने पर आये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्ता पाने के लिए ‘‘सुनियोजित और संगठित’’ तरीके से सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

राजद के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव ने निराशा व्यक्त की कि ‘‘एक बौद्धिक चर्चा के मंच पर उनके द्वारा दिए गए 10 दिन पुराने बयान’’ पर हो-हल्ला मचाया गया, लेकिन, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को ‘‘खुली धमकी’’ के मामले में ऐसा नहीं देखा गया।

सिद्दीकी ने यहां एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मैं उनके (भाजपा के) पाकिस्तान चले जाने के आह्वान से ऊब चुका हूं। मुझे आश्चर्य है कि वे पाकिस्तान से इतना प्यार क्यों करते हैं। मेरे लिए यह (पाकिस्तान) सबसे खराब देश है। मैं यहां पैदा हुआ था और मृत्यु के बाद इसी भूमि में दफन होने का इच्छुक हूं।’’

सिद्दीकी के एक समारोह में भाषण की पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक छोटी वीडियो क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘देश का जो माहौल है, उसे बताने के लिए मैं एक व्यक्तिगत उदाहरण का हवाला देना चाहता हूं। मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड (यूनिवर्सिटी) में पढ़ रहा है और एक बेटी है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी है। मैंने उनसे कहा है कि वे विदेश में नौकरी तलाशें और हो सके तो विदेशी नागरिकता भी ले लें।’’

सिद्दीकी ने कहा कि जिस कार्यक्रम में उन्होंने संबोधन दिया था, उसमें ‘‘उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भाग लिया था, जिनमें से कई ने अधिक कड़े शब्दों वाली बातें कही थीं, लेकिन केवल मुझे निशाना बनाया जा रहा है।’’

राजद नेता ने आरोप लगाया, ‘‘मुझे देशद्रोही करार दिया जा रहा है, जबकि कई गलत काम करने वालों को देशभक्त करार दिया जाता है, क्योंकि वे सत्तारूढ़ दल के प्रति समर्पण रखते हैं।’’

सिद्दीकी ने कहा, ‘‘अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं। लेकिन, एक बदलाव के लिए, उन लोगों के लिए भी कुछ खेद व्यक्त करना अच्छा है जो डर और दर्द में जी रहे हैं।’’

फिल्म ‘‘पठान’’ के संदर्भ में अयोध्या के संत परमहंस आचार्य से जुड़े विवाद का हवाला देते हुए सिद्दीकी ने पूछा कि ‘‘ऐसा क्यों है कि मैंने जो कहा था, उसके बारे में इतना हो-हल्ला मचा हुआ है, लेकिन शाहरुख खान को खत्म करने की धमकी पर ऐसा नहीं दिखा।’’

भाषा शफीक अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)