वायनाड में राहुल को चुनौती देने वाली एनी राजा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं
वायनाड में राहुल को चुनौती देने वाली एनी राजा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं
गोपालगंज (बिहार), 29 अगस्त (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं।
एनी राजा पिछले साल लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाद में राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा दिया और रायबरेली का प्रतिनिधित्व का फैसला किया। इसके बाद हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड से कांग्रेस की सांसद निर्वाचित हुईं।
भाकपा महासचिव डी. राजा की पत्नी एनी शुक्रवार सुबह बेतिया (पश्चिम चंपारण) से ‘वोटर अधिकार यात्रा का हिस्सा बनीं। वह राहुल गांधी और महागठबंधन के कुछ अन्य नेताओं के साथ खुली जीप पर सवार थीं।
बाद में एनी ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘वोट का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण है। यह हमें अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है…हम इस अधिकार को छीनने के किसी भी प्रयास के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े हैं। मैं इसलिए इस यात्रा का हिस्सा बनी हूं।’’
भाकपा राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है, हालांकि वह केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) में शामिल है। केरल में एलडीएफ का मुख्य प्रतिद्वंद्वी एकीकृत लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) है जिसकी अगुवाई कांग्रेस करती है।
भाषा हक हक माधव
माधव

Facebook



