Publish Date - March 13, 2025 / 11:44 AM IST,
Updated On - March 13, 2025 / 11:53 AM IST
Bihar Crime News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
एएसआई की हत्या
अपराधी की पहचान
जांच जारी
अररिया: Bihar Crime News बिहार से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एएसआई की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधिकारी की पहचान राजीव रंजन के रूप में हुई है।
Bihar Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना अररिया जिले का है। दरअसल, एसआई राजीव रंजन देर रात एक अपराधी को पकड़ने के लिए लक्ष्मीपुर गांव पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मामले में अररिया एसपी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने कहा कि पुलिस को अपराधी अनमोल यादव के शादी समारोह में शामिल होने की सूचना मिली थी।
डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए वहां पहुंची हुई थी। उसे गिरफ्तार कर अपने साथ लाया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने अपराधी को छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ मारपीट की। झगड़े के दौरान एएसआई गिर गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।