बिहार: शिवहर में दीवार गिरने से छह बच्चे घायल
बिहार: शिवहर में दीवार गिरने से छह बच्चे घायल
पटना, छह अगस्त (भाषा) बिहार के शिवहर जिले में बुधवार को एक दीवार ढह जाने की घटना में कम से कम छह बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पिपराही थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव में उस वक्त यह हादसा हुआ जब पांच से सात साल की उम्र के बच्चे एक दीवार पर चढ़ गए और बंदर को देखने के लिए उस पर बैठ गए थे।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दीवार बहुत कमजोर थी, इसलिए बच्चों के बैठ जाने से यह गिर गई जिससे इस घटना में छह बच्चे घायल हो गए।
पिपराही थाना के प्रभारी सुबोध कुमार महतो ने पत्रकारों को बताया, “स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।”
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन

Facebook



