मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों को दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों को दी बधाई
पटना, 26 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के प्रतिभावान क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि वह कामना करते हैं कि वैभव इसी प्रकार नई-नई उपलब्धियां हासिल करते रहें और नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनें।
उन्होंने वैभव के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।
नीतीश ने कैमूर जिले के दुर्गापुर गांव के 11 वर्षीय वीर बालक कमलेश कुमार को भी नमन किया, जिन्होंने दुर्गावती नदी में डूबते एक अन्य बच्चे की जान बचाने के प्रयास में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलेश कुमार के इस असाधारण साहसिक कृत्य को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार उन्हें समर्पित किया गया है, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
नीतीश ने कहा, “वीर बालक कमलेश कुमार के साहस और बलिदान को मेरा नमन है।”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित सभी साहसी बालकों और विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन सभी बच्चों ने अपने अद्भुत साहस, प्रतिभा और कार्यों से पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।
भाषा
कैलाश
रवि कांत

Facebook



