34 Police Inspectors promoted : पुलिस विभाग में 34 पुलिस निरीक्षकों का प्रमोशन, DSP के रूप में हुई पदोन्नति
34 Police Inspectors promoted : गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, पदोन्नतियों में सिविल पुलिस, इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) और अरुणाचल प्रदेश पुलिस बटालियन (एएपीबीएन) के निरीक्षक शामिल हैं।
- 34 पुलिस निरीक्षक डीएसपी के रूप में पदोन्नत
- गृह विभाग द्वारा एक आदेश जारी
- पदोन्नत अधिकारियों की अंतर विभागीय वरिष्ठता अलग-अलग
ईटानगर: Police TI Promotion, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की सिफारिशों के बाद 34 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पदोन्नत किया है।
34 Police Inspectors promoted, गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, पदोन्नतियों में सिविल पुलिस, इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) और अरुणाचल प्रदेश पुलिस बटालियन (एएपीबीएन) के निरीक्षक शामिल हैं।
पदोन्नत अधिकारियों की अंतर विभागीय वरिष्ठता अलग-अलग
आदेश में स्पष्ट किया गया कि पदोन्नत अधिकारियों की अंतर विभागीय वरिष्ठता अलग-अलग निर्धारित की जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि जिन अधिकारियों के वेतन को पहले संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति (एमएसीपी) योजना के तहत अपग्रेड किया गया था, वे आदेश जारी होने की तारीख से एक महीने के भीतर पदोन्नति वाले पद पर वेतन निर्धारण के लिए अपना विकल्प चुन सकते हैं।
सरकार ने कहा कि पदोन्नति आदेश में निर्दिष्ट न की गई अन्य सभी सेवा शर्तें संबंधित नियमों के अनुसार ही लागू रहेंगी।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur News: रायपुर में मुस्लिम समाज का धरना, प्रतिबंधित एप में बात करने को लेकर पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप, सड़क पर लगा लंबा जाम
- Akanksha Toppo Arrested: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा गिरफ्तार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
- Guna News: युवती के साथ रिलेशनशिप में था युवक, लड़की ने शादी के लिए बनाया दबाव, लड़के ने उठाया खौफनाक कदम !

Facebook



