BSEB Bihar Board 12th Result OUT: 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 86.50 प्रतिशत छात्र पास, सभी संकाय में लड़कियों ने मारी बाजी

BSEB Bihar Board 12th Result OUT: 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 86.50 प्रतिशत छात्र सफल, सभी संकाय में लड़कियां अव्वल

BSEB Bihar Board 12th Result OUT: 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 86.50 प्रतिशत छात्र पास, सभी संकाय में लड़कियों ने मारी बाजी

BSEB Bihar Board 12th Result OUT, image source: BSEB website

Modified Date: March 25, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: March 25, 2025 9:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 12,80,211 छात्र परीक्षा में शामिल, 10,97,330 छात्र सफल
  • लड़कियों ने तीनों संकाय में लड़कों को पछाड़ दिया

पटना: BSEB Bihar Board 12th Result OUT, बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए और परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। सभी संकाय में कुल सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 86.50 रहा, जो पिछले वर्ष (87.21 फीसदी) से कम है। लड़कियों ने तीनों संकाय में लड़कों को पछाड़ दिया। कला संकाय में 85.04 प्रतिशत लड़कियां और 78.94 प्रतिशत लड़के सफल घोषित किये गये।

वहीं वाणिज्य में 97 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि 93.62 प्रतिशत लड़के सफल हुए। विज्ञान में 91.29 प्रतिशत लड़कियां और 88.63 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए।शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के कार्यालय से परिणाम की घोषणा की। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर घोषणा के दौरान मौजूद थे।

read more: अय्यर की आतिशी पारी से पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 243 रन बनाये

 ⁠

12,80,211 छात्र परीक्षा में शामिल, 10,97,330 छात्र सफल

BSEB Bihar Board 12th Result OUT किशोर ने बताया, “इस वर्ष कुल 12,80,211 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 10,97,330 छात्र सफल हुए।” उन्होंने बताया, “इनमें से 5,08,540 छात्र प्रथम श्रेणी, 5,07,002 छात्र द्वितीय श्रेणी और 91,788 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।”

किशोर ने बताया कि विज्ञान संकाय में प्रिया जायसवाल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं, कला संकाय में वंदिता कुमारी ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वाणिज्य संकाय में रोशनी कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार और लैपटॉप देकर सम्मानित करेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बहुत कम समय में 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए बीएसईबी अधिकारियों की भी सराहना की। उन्होंने छात्राओं के प्रदर्शन पर भी खुशी जताई।

read more: Bihar Inter Result 2025 Toppers: ऑटो ड्राइवर की बेटी ने किया कमाल.. 12वीं की परीक्षा में किया टॉप, पैसे की कमी से प्राइवेट छोड़ सरकारी स्कूल में लिया था दाखिला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com