नीतीश ने सुशील मोदी के बिहार सरकार गिरने के दावे का उड़ाया मखौल , कहा – जल्द पूरी करने का प्रयास करें
नीतीश ने सुशील मोदी के बिहार सरकार गिरने के दावे का उड़ाया मखौल : bihar cm nitish kumar big statement, government will not fall
mard log apne tarike se roj-roj karte hain
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील मोदी के उस दावे का रविवार को उपहास उड़ाया कि नव गठित ‘‘महागठबंधन’’ सरकार जल्द ही गिर जाएगी। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कहते रहे हैं कि आंतरिक विरोधाभासों के कारण नया गठबंधन टूट जाएगा। जब कुमार से गोपालगंज में इस संबंध में सवाल पूछे गए तो उन्होंने इस पर ठहाका लगाते हुए कहा, ‘‘कृपया सुशील जी से कहें कि वह अपनी मनोकामना जल्द पूरी करने का प्रयास करें।’’
Read more : नीतीश ने सुशील मोदी के बिहार सरकार गिरने के दावे का उड़ाया मखौल , कहा – जल्द पूरी करने का प्रयास करें
उन्होंने 2020 में विधानसभा चुनावों के बाद की स्थिति का हवाला देते हुए याद किया कि मोदी को मंत्रिमंडल में शामिल न करने से उन्हें कितनी तकलीफ हुई थी। इन चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में लौटा था। उस समय राजग में कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) शामिल थी।
Read more : अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाया दूल्हा, मंडप पर ही दुल्हन के साथ करने लगा जबरदस्ती, फिर..
जदयू नेता ने कहा, ‘‘उन्हें मेरे खिलाफ रोज बातें करने दीजिए। इससे शायद उनका शीर्ष नेतृत्व उनके लिए कुछ करें।’’ कुमार ने पिछले सप्ताह विश्वास मत के दौरान विधानसभा में मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में नजरअंदाज किए जाने पर अपनी नाखुशी भी जतायी थी।

Facebook



