बिहार: बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बिहार: बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 02:49 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 02:49 PM IST

पटना, 17 जनवरी (भाषा) पटना के शास्त्री नगर इलाके में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मृतका की पहचान 70 वर्षीय माधुरी देवी के रूप में हुई है।

सचिवालय के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-2) साकेत कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पुलिस को शनिवार सुबह इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद स्थानीय थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे । एजी कॉलोनी में उन्हें माधुरी देवी का शव उनके घर में मिला।’’

उन्होंने बताया, ‘‘उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है। उनके गले पर चोट के निशान थे। पड़ोसियों के अनुसार, वह घर में अकेली रहती थीं।’

एसडीपीओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच चल रही है।

भाषा प्रचेता राजकुमार

राजकुमार