बिहार चुनाव: शाह, राहुल सहित कई दिग्गज नेताओं की आज रैलियां
बिहार चुनाव: शाह, राहुल सहित कई दिग्गज नेताओं की आज रैलियां
पटना, 29 अक्टूबर (भाषा) बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राज्य में विभिन्न स्थानों पर क्रमश: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी दिनभर राजग प्रत्याशियों के पक्ष में अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार शाह दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में राजग उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करेंगे। जबकि राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो कार्यक्रमों में राजद नेता तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के साथ शामिल होंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को होगा, मतगणना 14 नवंबर को होगी।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजग उम्मीदवारों के समर्थन में दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, सिवान, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे।
इन रैलियों के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मध्य प्रदेश के उनके समकक्ष मोहन यादव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी चुनावी सभाएं करेंगे।
भाषा कैलाश वैभव शोभना
शोभना

Facebook



