डिजिटल शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच के लिए बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय का इंफ्लिबनेट से समझौता

डिजिटल शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच के लिए बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय का इंफ्लिबनेट से समझौता

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 10:03 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 10:03 PM IST

पटना, 16 जनवरी (भाषा) बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय (बीईयू) ने राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में शोध सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गांधीनगर स्थित ‘इन्फॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क’ (इंफ्लिबनेट) केंद्र के साथ शुक्रवार को एक समझौता किया।

राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार की उपस्थिति में बीईयू के कुलसचिव प्रदीप कुमार और इंफ्लिबनेट केंद्र की निदेशक देविका पी. मडाली ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस समझौते के तहत राज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र, शोधार्थी और संकाय सदस्य राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल शैक्षणिक और शोध संसाधनों तक संस्थागत एवं निःशुल्क पहुंच प्राप्त कर सकेंगे।

बयान में कहा गया कि उन्हें ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ तथा पुस्तकालय स्वचालन प्रणाली जैसी सेवाओं तक भी पहुंच मिलेगी।

इसके माध्यम से ई-पत्रिकाओं, ई-पुस्तकों, शोध प्रबंधों, पेटेंट, सम्मेलनों से संबंधित जानकारी और अन्य डिजिटल शोध संसाधनों तक एकीकृत एवं प्रमाणित पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा को ज्ञान, शोध और नवाचार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि इंफ्लिबनेट जैसे डिजिटल मंच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों और शोधकर्ताओं को एक ही स्थान पर उच्च गुणवत्ता की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराएंगे, जिससे वे देश के अग्रणी संस्थानों के समान अध्ययन और शोध संसाधनों तक पहुंच बना सकेंगे।

भाषा कैलाश खारी

खारी