Bihar Exit Poll : आ गए बिहार विधानसभा के एग्जिट पोल, इस गठबंधन के पक्ष में आया फैसला..जानें किसकी बनेगी सरकार

Bihar Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए है। ये सर्वे बता रहे हैं कि इस बार नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन बाजी मारेगा।

Bihar Exit Poll : आ गए बिहार विधानसभा के एग्जिट पोल, इस गठबंधन के पक्ष में आया फैसला..जानें किसकी बनेगी सरकार

Bihar Exit Poll 2025, image source: ibc24

Modified Date: November 11, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: November 11, 2025 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंगलवार को हुए मतदान में 67.14 प्रतिशत वोटिंग
  • एग्जिट पोल में एनडीए को 147-167 सीटें मिलने का अनुमान
  • महागठबंधन को मिल सकती हैं 70-89 सीटें

Bihar Exit Poll 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। राज्य की 243 सीटों में से दूसरे और अंतिम चरण की 122 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए है। ये सर्वे बता रहे हैं कि इस बार नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन बाजी मारेगा।

मंगलवार को हुए मतदान में 67.14 प्रतिशत वोटिंग

Bihar Exit Poll 2025, बिहार ने इस बार पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को हुए मतदान में 67.14 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है। यह हाई वोटिंग परसेंटेज सीधा संकेत है कि वोटर ने किसी एक खेमे को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। एनडीए और महागठबंधन दोनों को अपने-अपने समर्थकों के पर भरोसा जाहिर है। बिहार के चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Bihar Exit Polls LIVE: पहले चरण में कौन जीत रहा?

वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें एनडीए को खुशखबरी मिली है। आईएएनएस और मैटराइज एग्जिट पोल में एनडीए को 147-167 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 70-89 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि दो फेज में हुई वोटिंग के बाद अब 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा। मंगलवार को दूसरे फेज की वोटिंग हुई, जिसमें शाम पांच बजे तक 67 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। पहले फेज में भी रिकॉर्ड तोड़ 65 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट दिया था। पहले फेज की वोटिंग में बिहार की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए, जबकि दूसरे फेज में 122 सीटों पर मतदान हुए।

 ⁠

पहले चरण के अनुमान में जेडीयू (JDU) को सबसे बड़ी बढ़त

बिहार चुनाव के पहले चरण के अनुमान में जेडीयू (JDU) को सबसे बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है, जिसे 35 से 45 सीटों का अनुमान है। भाजपा (BJP) को 20 से 30 सीटें मिलने की संभावना है। दूसरी ओर, राजद (RJD) को 25 से 35 सीटें और कांग्रेस को 5 से 10 सीटें मिल सकती हैं। वाम दलों में सीपीआई (एमएल) को 10 से 15 सीटों का अनुमान है। लोजपा (रामविलास) और रालोसपा के लिए स्थिति कमजोर बताई जा रही है।

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल

वहीं, पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 133-159, महागठबंधन को 75-101, प्रशांत किशोर की जनसुराज को 0-5 और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं।

IANS-MATRIZE के एग्जिट पोल

IANS-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बिहार में एनडीए सरकार बनने जा रही है। एनडीए को 147-167 सीटें मिलने के आसार हैं। इसमें से बीजेपी 65-73, जेडीयू 67-75, एलजेपीआर 7-9, हम 4-5 और आरएलएम 1-2 सीटें जीत सकती हैं। वहीं, महागठबंधन की बात करें तो 70-89 सीटें मिलने का अनुमान है। इसमें से आरजेडी 53-58, कांग्रेस 10-12, वीआईपी 1-4 और लेफ्ट दलों को 9-14 सीटों का अनुमान है।

चाणक्य स्ट्रैटेजीस के एग्जिट पोल

चाणक्य स्ट्रैटेजीस के एग्जिट पोल के हवाले से बताया कि बिहार में एनडीए को 130-138, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं।

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में भी एनडीए

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में भी एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करता दिख रहा है। एनडीए को 137-152 सीटें, महागठबंधन को 83-98, जनसुराज को 2-4 तथा ओवैसी की पार्टी को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं।

POLSTRAT का एग्जिट पोल

बिहार चुनाव को लेकर चौथा एग्जिट पोल POLSTRAT का आया है और इसमें भी एनडीए की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनती दिख रही है। POLSTRAT के अनुसार एनडीए को 133-148 सीट, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5 सीट मिल सकती है। वहीं पार्टीवार बात करें तो बीजेपी को 68-72 और जदयू को 55-60 सीट, लोजपा (आर) 9-12, हम 1-2 और आरएलम को 0-2 सीट हासिल कर सकती है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com