बिहार सरकार ने हेल्पलाइन जारी की; विमान दुर्घटना में पीड़ित संबंधी जानकारी साझा करने की अपील की

बिहार सरकार ने हेल्पलाइन जारी की; विमान दुर्घटना में पीड़ित संबंधी जानकारी साझा करने की अपील की

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 01:50 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 01:50 PM IST

पटना, 13 जून (भाषा) बिहार सरकार ने शुक्रवार को एक हेल्पलाइन शुरू कर लोगों से राज्य से संबंधित उन पीड़ितों की जानकारी साझा करने की अपील की है जो अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना का शिकार हुए हैं।

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री बच पाया। विमान में दो पायलट सहित चालक दल के 10 सदस्य भी थे।

आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा कि अगर किसी को बिहार से संबंधित विमान दुर्घटना के पीड़ितों के बारे में पता चलता है तो वे हेल्पलाइन 0612-2294204, 0612-2294205 और 1070 पर जानकारी साझा कर सकते हैं।

इसने कहा कि अगर कोई पीड़ित राज्य से संबंधित है तो उसे हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

भाषा खारी नरेश

नरेश