बिहार को नंबर एक बनाना है ; निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने की जरूरत : तेजस्वी
बिहार को नंबर एक बनाना है ; निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने की जरूरत : तेजस्वी
खगड़िया, 25 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार को ‘नंबर एक’ बनाने के लिए राज्य में निवेश आकर्षित करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है।
राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे ‘चाचा’ अब बूढ़े हो गए हैं और बिहार का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें (नरेन्द्र) मोदी जी और अमित शाह ने ‘हाइजैक’ कर लिया है।”
खगड़िया में एक जन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह केवल सरकार बनाने नहीं आए हैं बल्कि “खगड़िया, परबत्ता और बिहार को बनाने” आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पास कोई दृष्टि नहीं है और वह उनकी योजनाओं की नकल कर रही है, “लेकिन उसे सही तरह से नकल करना भी नहीं आता।”
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद महिलाओं को सालाना 30 हजार रुपए दिए जाएंगे, जो राजग सरकार द्वारा दिए जाने वाले 10 हजार रुपए के कर्ज़ से अलग होगा।
उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में जमीन की कमी के कारण कारखाने नहीं लगाए जा सकते।
उन्होंने कहा कि वह बेरोजगार डिग्रीधारकों की पीड़ा को समझ सकते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर “हर घर को सरकारी नौकरी देने” का कानून लाया जाएगा और 20 महीनों के भीतर नौकरियां दे दी जाएंगी।
संसाधन कहां से आएंगे, इस बारे में तेजस्वी ने कहा, “कुछ दिन इंतजार कीजिए, मैं बताऊंगा कि पैसा कहां से लाऊंगा।”
भाषा
कैलाश
सुभाष
सुभाष

Facebook



