बिहार में अवैध खनन पर 10 लाख रुपये जुर्माना, सूचना देने वालों को नकद इनाम
बिहार में अवैध खनन पर 10 लाख रुपये जुर्माना, सूचना देने वालों को नकद इनाम
पटना, नौ दिसंबर (भाषा) बिहार सरकार ने अवैध खनन और ‘ओवरलोडिंग’ पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को कड़े कदमों की घोषणा की। इसके तहत ऐसे कार्यों में शामिल वाहनों के मालिकों पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही अवैध खनन के आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को नकद इनाम दिया जाएगा।
खनन एवं भूविज्ञान मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभाग को सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून का शासन बनाए रखने को कहा है और हम अपने हर शब्द को कार्रवाई में बदलेंगे। सरकार की नीति और मंशा स्पष्ट है। हम राज्य से अवैध खनन की प्रथा को खत्म कर देंगे।’’
सिन्हा ने कहा कि विभाग ‘‘जनभागीदारी’’ के माध्यम से अवैध खनन को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अवैध खनन में शामिल वाहनों की जानकारी देने पर इनाम दिया जाएगा और यह इनाम ट्रक के लिए 10,000 रुपये और ट्रैक्टर के लिए 5,000 रुपये का होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इच्छा होने पर हम उन्हें ‘बिहारी योद्धा’ का प्रमाण पत्र भी देंगे। हालांकि उनकी सहमति के बिना उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी, ताकि उन्हें आपराधिक तत्वों के ‘नकारात्मक प्रभाव’ से बचाया जा सके।’’
सिन्हा ने बताया कि खनन विभाग पुलिस और प्रशासन के सहयोग से राज्यभर में अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘जिले के उपायुक्त, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पाटलिपुत्र रेल परिसर के पास छापेमारी की गई, जिसमें अवैध रेत बिक्री में शामिल 28 ट्रैक्टर को जब्त किया गया।’’
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और बिहार मिनरल्स (कनसेशन, प्रिवेंशन ऑफ इल्लीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) नियमावली, 2019 की धारा 56(ए) और 56(बी) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सिन्हा ने कहा कि जब्त वाहनों पर कुल 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई, जहां नौ ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की गई हैं।
भाषा कैलाश संतोष
संतोष

Facebook



