Bihar Lok Sabha Elections: ‘पहले मतदान फिर दाह संस्कार..’ बूढ़ी मां का शव घर में छोड़कर परिवार ने निभाया राष्ट्र धर्म
Bihar Lok Sabha Elections: 'पहले मतदान फिर दाह संस्कार..' बूढ़ी मां का शव घर में छोड़कर परिवार ने निभाया राष्ट्र धर्म
Bihar Lok Sabha Elections
Bihar Lok Sabha Elections: जहानाबाद। बिहार में अस्सी वर्षीय एक महिला के परिवार के सदस्यों ने पहले वोट डाला और फिर वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार किया। यह घटना जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के देवकुली गांव में हुई।
Read More: AC Helmet: तपती गर्मी से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत दिलाएगा एसी हेलमेट, मात्र इतने रुपए में आप भी ला सकते हैं घर
मृतक के बेटे मिथिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, कि ‘‘मेरी मां का शनिवार को निधन हो गया, वह कभी वापस नहीं आएंगी। अंतिम संस्कार के लिए इंतजार किया जा सकता है, लेकिन चुनाव के लिए नहीं, चुनाव पांच साल बाद आएंगे। इसलिए, हमने (परिवार) ने इस मामले पर चर्चा की और वोट डालने के बाद मां का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।’’ उन्होंने मतदान केंद्र संख्या-115 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और फिर अपनी मां का अंतिम संस्कार करने गए।
Read More: Gujarat Bus Accident: दो बसों की जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत, 40 से अधिक यात्री घायल, मची चीख-पुकार
बता दें कि आज अंतिम चरण पर बिहार की आठ लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। इन लोकसभा सीटों में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (एससी), काराकाट और जहानाबाद शामिल हैं। अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो रही है। बता दें कि देश में 19 अप्रैल से मतदान शुरू हुआ था। वहीं, अब इंतजार है तो 4 जून का। इस दिन ही वोटों की गिनती होनी है।

Facebook



