बिहार : मधुबनी कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मारपीट
बिहार : मधुबनी कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मारपीट
मधुबनी, छह जनवरी (भाषा) बिहार में कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी उस समय खुलकर सामने आ गई, जब मधुबनी स्थित पार्टी कार्यालय में हार की समीक्षा को लेकर बुलाई गई बैठक देखते ही देखते मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच लाठी-डंडे चले और कई लोगों को चोटें आईं। घटना के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान मौजूद थे।
इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता।
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के दौरान संगठन की कमजोरी, टिकट वितरण और स्थानीय नेताओं की भूमिका को लेकर तीखी बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में तब्दील हो गई। कुछ ही पलों में बैठक स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
बताया जा रहा है कि लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी चुनावी हार के बाद खुलकर सामने आ गई, जिसके चलते विवाद उग्र रूप ले बैठा। कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद खान ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी। घटना के बाद कांग्रेस कार्यालय परिसर में तनाव का माहौल बना रहा।
भाषा
कैलाश रवि कांत

Facebook


