बिहार पुलिस ने जघन्य अपराध के बारे में जानकारी साझा करने के लिए नया नंबर जारी किया |

बिहार पुलिस ने जघन्य अपराध के बारे में जानकारी साझा करने के लिए नया नंबर जारी किया

बिहार पुलिस ने जघन्य अपराध के बारे में जानकारी साझा करने के लिए नया नंबर जारी किया

:   Modified Date:  December 11, 2023 / 10:54 PM IST, Published Date : December 11, 2023/10:54 pm IST

पटना, 11 दिसंबर (भाषा) बिहार पुलिस ने जघन्य अपराध और उनमें शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए सोमवार को जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने वाला नंबर ‘14432’ शुरू किया।

बिहार पुलिस द्वारा सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इस नंबर पर जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस नंबर पर किए गए सभी कॉल की निगरानी राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल द्वारा की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि इस नंबर पर केवल जघन्य अपराध और उनमें शामिल अपराधियों से संबंधित जानकारी ही प्रदान की जा सकती है।

इसमें कहा गया कि यह डायल 112 (आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर), 15545 (निषेध हेल्पलाइन नंबर) और 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर) के अतिरिक्त है, जो पहले से मौजूद हेल्पलाइन प्रणाली है।

भाषा अनवर शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)