बिहार: बालू लदे ट्रैक्टर की जब्ती के बाद पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

बिहार: बालू लदे ट्रैक्टर की जब्ती के बाद पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 08:21 PM IST

पटना, 18 नवंबर (भाषा) बिहार के पटना जिले में मंगलवार को कार सवार बदमाशों ने विशेष सशस्त्र पुलिस (एसएपी) के कर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कार मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के उस समय हुई, जब खनन विभाग की टीम बिना पंजीकरण वाले बालू से लदे एक जब्त ट्रैक्टर को दुल्हिन बाजार थाने ले जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, यह ट्रैक्टर अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( एसडीपीओ) पंकज कुमार शर्मा ने बताया, “खनन निरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे जब खनन टीम बालू से लदे जब्त ट्रैक्टर को ले जा रही थी, तभी एक सफेद एसयूवी में सवार सात से आठ हथियारबंद लोगों ने डंडों और रॉड से टीम पर हमला कर दिया।”

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, “हमले में एसएपी के जवान दुःखारण पासवान और लक्ष्मण सिंह घायल हो गए। पासवान को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उनकी मौत हो गई, जबकि सिंह का इलाज जारी है।”

पटना एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया।

शर्मा ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।

भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र