बिहार: सरकारी राशन के दुकानदारों ने मानदेय को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज
बिहार: सरकारी राशन के दुकानदारों ने मानदेय को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज
पटना, 22 अगस्त (भाषा) बिहार में सस्ते सरकारी राशन के दुकानदारों ने 30,000 रुपये मासिक मानदेय की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन किया, सड़कें जाम कर दीं और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के प्रदर्शनकारी दुकानदारों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
आंदोलनकारी मध्य पटना में डाक बंगला चौराहे के पास एकत्र हुए और राज्य में प्रत्येक पीडीएस दुकानदार के लिए 30,000 रुपये प्रति माह मानदेय की मांग को लेकर वाहनों की आवाजाही बाधित की।
उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कानून व्यवस्था-1 (पटना) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने डाक बंगला चौराहे पर सड़कें जाम कर दीं और अवरोधक तोड़ने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद, उन्होंने सड़कें खाली करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया और पानी की बौछारें छोड़ी गईं।’’
उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



